Hardoi: प्रधान और उसके गुर्गों ने किया दबंगई का प्रदर्शन, गुटखा मांगने पर पीट-पीट कर किया लहूलुहान

Hardoi: प्रधान और उसके गुर्गों ने किया दबंगई का प्रदर्शन, गुटखा मांगने पर पीट-पीट कर किया लहूलुहान

Hardoi: अपराधों पर अंकुश लगाने की शेखी बघारने वाली और घटनाओं को तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाली शाहाबाद कोतवाली पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ होकर शुक्रवार को मृतक के परिजन हाइवे पर उतर आयें। शाहाबाद कोतवाली के बरौनियां गांव में गुटखा मांगने पर प्रधान व उसके गुर्गों ने युवक से जमकर मारपीट की थी. सुबह युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था. वहीं शुक्रवार दोपहर बाद शव पहुंचते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने हाइवे को जाम कर दिया। हाईवे जाम होने की सूचना पाकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और आनन-फानन में शाहाबादबेहटागोकुल पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय भी घटनास्थल पर जा पहुंचे, जिसके बाद सीओ एसडीएम द्वारा आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी पर मृतक के परिजन मान गये.  

आपको बता दें कि, कल बरौनीया गांव में ग्राम प्रधान ने 20 वर्षीय दुर्गेश पुत्र पूसे लाल को गुटखा मांगने पर पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया था, प्रधान और उसके साथियों ने दुर्गेश को लात घूसों एवं डंडों से इतना पीटा कि, वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। दबंग प्रधान अपनी दबंगई का प्रदर्शन करते हुये सबके सामने अपनी गाड़ी में लादकर दुर्गेश को एक तालाब के किनारे फेंक आते हैं, वहीं सुबह मृतक दुर्गेश आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में मृतक के पिता पूसेलाल ने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने आत्महत्या में एफआईआर (FIR) दर्ज की, परिणाम यह हुआ पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों के सब्र का प्याला छलक गया। पुलिस के प्रति आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक आरोपियों की गिरफ्तारी की तत्काल मांग करते हुये परिजनों ने हाइवे को जाम कर दिया, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी सांत्वना पर परिजनों ने हाइवे से जाम हटा लिया।

अखिलेश बाथम